एक चूक से हो गई बड़ी गड़बड़, पुलिस ने ऐसा किया खुलासा, हर कोई रह गया दंग

Sambhal News: माया हत्याकांड में हैरान कर देने वाला पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों से पहले कई लोगों से पूछताछ की थी. इस मामले में जिन लोगों पर आरोप लगाया गया था, वे सभी निर्दोष थे. पुलिस के खुलासे से पूरा गांव हैरान रह गया है. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.. संभल. पुलिस ने माया हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस मामले में वादी पक्ष ही हत्यारा निकला है. पुलिस ने हत्यारोपी जेठ, देवर और ननद को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जून को गुन्नौर थाना के गांव भोजराजपुर में माया नाम की महिला की हत्या हुई थी. बच्चा न होने पर परिवार के लोगों ने ही महिला की गोली मार कर हत्या कर दी तथा जमीन की रंजिश में गांव के दूसरे लोगों को नामजद कर दिया. थाना पुलिस ने हत्यारोपी महिला के जेठ देबर और ननद को गिरफ्तार किया तथा हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जून को सूचना आई थी कि गुन्नौर क्षेत्र के गांव भोजराजपुर में माया पत्नी जयपाल की हत्‍या हुई है. उसे गोली मार दी गई है. इसके बाद पुलिस ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर साक्ष्‍य संकलन किए और शव का पोस्‍टमार्टम कराया था. इस मामले में मृतका के जेठ छोटेलाल पुत्र चंद्रकेश ने 5 लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने पूरा घटनाक्रम भी बताया था. उसका दावा था कि अगर आरोपियों से पूछताछ होगी तो पूरा मामला खुल जाएगा.

ये भी पढ़ें : मानवता शर्मसार, पोस्‍टमार्टम के लिए आया था लड़की का शव, कर्मचारियों ने किया कांड, फिर जो हुआ…

घटनास्‍थल पर खून नहीं मिला, पुलिस को इसी बात से हुआ था शक
इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि शव के पास खून नहीं था. पूरा घटनास्‍थल संदिग्‍ध था और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे. चूंकि यह मामला नामजद आरोपितों वाला था, इसलिए पुलिस ने कई लोगों से सवाल जवाब किए. गांव वालों से मृतका के परिवार वालों और आरोपितों के बारे में पूछताछ हुई थी. पुलिस ने जब मृतका के पति जयपाल से सवाल किए तो उसने कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है. जयपाल घटना के दौरान गाजियाबाद में नौकरी कर रहा था. उसका व्‍यवहार सामान्‍य था.

Read More

Comments

  • No comments yet.
  • Add a comment
    Home
    Message
    Add Business
    News
    My Account
    error: Content is protected !!